Last Updated: Friday, May 2, 2014, 12:54
वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने भारतीय-अमेरिकी मनीष शाह को इलिनोइस प्रांत के संघीय न्यायाधीश बनाने को मंजूरी दे दी है। इस तरह शाह अमेरिका के 5 वें सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के पहले दक्षिण अमेरिकी संघीय न्यायाधीश होंगे।
सीनेट में 40 वर्षीय शाह के पक्ष में 95 जबकि विपक्ष में एक भी मत नहीं पड़े। इलिनोइस के सीनेटर मार्क किर्क ने सीनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद एक बयान में कहा कि अभियोजक और शिकागो के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में कई वरिष्ठ पदों पर उनके कामकाज का अनुभव सुनिश्चित करेगा कि शाह एक जानकार विधिवेत्ता हैं जो नागरिक विवादों के समाधान और कथित अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए एक निष्पक्ष मंच उपलब्ध कराएंगे।
2001 के बाद से इलिनोइस के नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ऑफ इलिनोइस के सहायक अमेरिकी अटॉर्नी के पद पर तैनात शाह इस समय अपराध शाखा के प्रमुख हैं और पूर्व में 2011 से 2012 के बीच आपराधिक अपीलों के प्रमुख रह चुके हैं। न्यूयार्क में जन्मे शाह 2008 से 2011 के बीच वित्तीय अपराध एवं विशेष अभियोजन धारा के उप प्रमुख और 2007 से 2008 के बीच आम अपराध धारा के उप प्रमुख भी रह चुके हैं।
इलिनोइस के एक दूसरे सीनेटर डिक डरबिन ने सीनेट में कहा कि शाह एक असाधारण उम्मीदवार हैं जिनके पास संघीय पीठ में विशिष्टता के साथ काम करने के लिए अनुभव, योग्यता और निष्ठा है। शाह को अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में काम के लिए कई पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं जिनमें एफबीआई निदेशक का असाधारण आपराधिक जांच पुरस्कार शामिल हैं। शाह स्टेनफार्ड विश्वविद्यालय और यूनिवसिर्टी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल के छात्र रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 12:54