Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 08:55
वाशिंगटन : ईरान के साथ ‘गुप्त संधि’ से जुड़ी खबरों से बेहद चिंतित दो अमेरिकी सीनेटरों ने ओबामा प्रशासन से इस स्थिति को तत्काल स्पष्ट करने की मांग की है।
एक संयुक्त बयान में सीनेटर जॉन मैक्केन और लिंडसे ग्राहम ने कहा कि वे हाल में आईं उन खबरों से ‘बेहद चिंतित’ हैं, जिनके अनुसार ओबामा प्रशासन ने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम के भविष्य से जुड़े कुछ समझौते किए हैं। इन समझौतों को कुछ लोग ‘गुप्त संधि’ भी कह रहे हैं।
सांसदों ने कहा कि ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार ने यह दावा किया है कि इस संभावित समझौते के तहत ईरान को उसके सभी परमाणु संस्थान खुले रखने, यूरेनियम का संवर्धन जारी रखने, परमाणु शोध जारी रखने और इसे विस्तार देने की भी अनुमति होगी। सीनेटरों ने कहा कि हम ओबामा प्रशासन से इस स्थिति को तत्काल स्पष्ट करने की अपील करते हैं। हम चाहते हैं कि ईरान के साथ परमाणु नीति के बारे में कांग्रेस के सदस्यों को पूरी व सटीक जानकारी हो। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 08:55