Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 17:09
वाशिंगटन : प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों के एक बहुदलीय समूह ने दक्षिण चीन सागर में चीनी पोतों की हाल की कार्रवाइयों को ‘अत्यंत चिंताजनक’ बताया है और अमेरिकी सांसदों से कहा है कि वे एशिया प्रशांत क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता के लिए समर्थन दोहराने के मकसद से सीनेट में प्रस्ताव पारित करें।
सीनेटर राबर्ट मेनेंडेज, मार्को रूबियो, बेन कार्डिन, जिम रिस्श और जान मैककैन (सभी सीनेट विदेशी संबंध समिति के सदस्य) और पैट्रिक लेही के हस्ताक्षर वाले जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘वियतनाम के तट के निकट दक्षिण चीन सागर की विवादित जलसीमा में सैन्य एवं अन्य पोतों की निगरानी में हाल में आयल ड्रिलिंग रिंग ले जाने और उसके बाद वियतनामी पोतों से भिड़ाने समेत चीनी पोतों की आक्रामक रणनीति बेहद चिंताजनक है।’
उल्लेखनीय है कि ये अमेरिकी सीनेटर एशिया प्रशांत क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता पर प्रस्ताव के सह-प्रस्तावकर्ता हैं। बयान में कहा गया है, ‘ये कार्रवाइयां एक अहम क्षेत्र में वैश्विक वाणिज्य के मुक्त प्रवाह के लिए खतरे पैदा करती हैं।’ अमेरिकी सीनेटरों ने कहा कि अमेरिकी नौसेना के संचालन की आजादी समेत नौवहन की स्वतंत्रता और पूर्व एशिया के समुद्र एवं वायुसीमा का वैध उपयोग अमेरिका की खुशहाली और समूचे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 17:09