‘अमेरिका-तालिबान में कैदियों की रिहाई से शांति’

‘अमेरिका-तालिबान में कैदियों की रिहाई से शांति’

काबुल : अफगानिस्तान के शांति परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य ने आज कहा कि अमेरिकी सैनिक बोए बर्गडेल की रिहाई के बदले गुआंतानामो बे जेल में बंद तालिबान के पांच वरिष्ठ अधिकारियों की रिहाई शांति वार्ता की बहाली के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन कैदियों की रिहाई को लेकर तालिबान के ‘बहुत खुशी’ जताने के बावजूद आतंकवादी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि कैदियों की अदला बदली ‘राजनीतिक नहीं’ है।

पांचों कैदी - मोहम्मद फजल, नूरूल्ला नूरी, मोहम्मद नबी, खरूल्ला खरख्वा और अब्दुल हक वासिक 9.11 हमले के बाद अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में की गयी सैन्य कार्रवाई के दौरान सत्ता से बाहर हुए तालिबानी शासन के प्रभावशाली पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें बर्गडेल के बदले रिहा किया गया। बर्गडेल जून 2009 में अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत के सैन्य अड्डे से लापता हो गया था। बर्गडेल पिछले 13 सालों में तालिबान आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए एकमात्र अमेरिकी सैनिक थे।

शांति परिषद के इस्माईल कासिमयार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह विश्वास के निर्माण और निकट भविष्य में शांति वार्ता की शुरूआत के लिए सभी पक्षों की सदभावना को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा, ‘विशेषकर यह शांति वार्ता की दिशा में अफगानिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें पूरी उम्मीद है कि तालिबान के इन वरिष्ठ सदस्यों की रिहाई शांति प्रक्रिया में मदद करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 18:59

comments powered by Disqus