Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 08:41
वाशिंगटन : पेंटागन ने आज कहा कि अमेरिका एशिया में तेजी से सक्षम देश के रूप में भारत के उदय का समर्थन करता है।
पेंटागन ने अपने चतुर्वर्षीय रक्षा समीक्षा में कहा है, ‘अमेरिका इस क्षेत्र में तेजी से सक्षम देश के रूप में भारत के उदय का समर्थन करता है तथा हम रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल समेत अपनी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत बना रहे हैं।’
रक्षा विभाग ने कहा, ‘हम मध्य और दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थिरता लाने में मदद के लिए प्रयास जारी रखेंगे और एशिया के साथ अपने पुन: संतुलन को मजबूत करने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र के साथ जुड़ाव मजबूत करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 08:41