Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 11:55

वाशिंगटन : अमेरिका ने थाईलैंड में तख्तापलट के मद्देनजर उसे दी जाने वाली सैन्य सहायता रोक दी है और अमेरिकी सेना प्रमुख ने अपने थाई समकक्ष से वहां लोकतांत्रिक शासन पुन: लाने की अपील की।
विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल संवाददाताओं से कहा, हमने इस समय एफएमएफ (विदेशी सैन्य वित्तपोषण) एवं आईएमईटी (अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण) में करीब 35 लाख डॉलर की राशि रोक दी है। हम अन्य प्रकार की सहायता निर्धारित करने के लिए सभी कार्यक्रमों की फिर से समीक्षा कर रहे हैं। हम इन्हें भी रोक सकते हैं। मैरी ने हालांकि बताया कि सभी प्रकार की सहायता में कटौती नहीं की गई है।
इस बीच पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी सैन्य प्रमुख जनरल रेमंड टी ओडीर्नो ने थाईलैंड में अपने समकक्ष जनरल प्रयुत चान ओचा से गुरवार को फोन पर बात की और उनसे देश में फिर से लोकतांत्रिक शासन लाने की अपील की।
पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जान किर्बी ने कहा, मुझे बताया गया कि यह बातचीत रचनात्मक रही और जनरल ने यह स्पष्ट किया कि हम निश्चित ही थाईलैंड में जल्द से जल्द लोकतांत्रिक सिद्धांतों की वापसी चाहते हैं लेकिन मैं इस बारे में और जानकारी नहीं दे सकता।
इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने थाईलैंड में जारी राजनीतिक एवं सामाजिक अशांति और वहां रात में अनिश्चितकालीन कफ्र्यू के मद्देनजर यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों से थाईलैंड विशेषकर बैंकॉक में गैर जरूरी यात्राओं पर फिर से विचार करने को कहा है। विभाग ने अमेरिकी सरकार के आधिकारिक यात्रियों से आगामी नोटिस तक थाईलैंड में गैर जरूरी सभी यात्राएं स्थगित करने को कहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 11:55