शकील अफरीदी को रिहा करे पाकिस्‍तान: अमेरिका । US tells Pakistan to release Shakeel Afridi

शकील अफरीदी को रिहा करे पाकिस्‍तान: अमेरिका

शकील अफरीदी को रिहा करे पाकिस्‍तान: अमेरिका वाशिंगटन : अमेरिका ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन तक पहुंचने में सीआईए की मदद करने वाले चिकित्सक शकील अफरीदी को जेल में बंद किए जाने को ‘अनुचित और अन्यायपूर्ण’ करार देते हुए पाकिस्तान से कहा है कि अफरीदी को रिहा किया जाए।

ओसामा के मारे जाने के तत्काल बाद अफरीदी को पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद के एक परिसर में छिपे ओसामा को मार गिराया था। अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा कि डॉक्टर अफरीदी को लेकर हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। हमने काफी पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था। इस बार पर उनके (शरीफ) के दौरे के समय भी हमने स्पष्ट किया कि अफरीदी को जेल में बंद किया जाना अनुचित और अन्यायपूर्ण है। उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओसामा को न्‍याय के जद में लाना पाकिस्तान और अमेरिका दोनों के हित में था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 11:21

comments powered by Disqus