Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 12:23
वाशिंगटन : अमेरिका ‘पूरी तरह आश्वस्त’ है कि एक महीने पहले पटरी से उतरी शांति वार्ता से जुड़ने के लिए वह सीरियाई विपक्ष को मना सकता है। अमेरिकी राजनयिकों ने कल बताया कि विदेश मंत्री जॉन केरी ‘सीरिया के मित्र’ समूह के मंत्रियों से मुलाकात के लिए कल पेरिस जाने की तैयारियां कर रहे हैं।
फ्रांस की राजधानी में होने वाली वार्ता में सीरियाई विपक्ष राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख अहमद जरबा भी होंगे और उम्मीद है कि दबाव के फलस्वरूप 22 जनवरी को वह जिनीवा 2 वार्ता में भी शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई वाली वार्ता का मकसद मार्च 2011 में संघर्ष छिड़ने के बाद से पहली बार सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रशासन तथा विपक्ष को साथ लाना है।
समझौते में नये नेतृत्व के लिए रास्ता तैयार करने के वास्ते जून 2012 की संधि के तहत अंतरिम सरकार के गठन और हिंसा को रोकने पर ध्यान केंद्रित होगा। हिंसा की घटनाओं में करीब 130,000 लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 12:23