तीन भारतीय अमेरिकी सलाहकार आयोग में नामित

तीन भारतीय अमेरिकी सलाहकार आयोग में नामित

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 14 सदस्यीय एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीपीय सलाहकार आयोग (एएपीआई) में तीन भारतीय अमेरिकियों को शामिल करने की अपनी मंशा की घोषणा की है।

इन तीन भारतीय अमेरिकियों में अमेरिकी वायु सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रवि चौधरी, जाने-माने सामुदायिक नेता शेखर नरसिम्हन और लोकप्रिय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता मौलिक पंचोली शामिल हैं। एएपीआई में बांग्लादेशी मूल की एन नीना अहमद को भी नामित किया गया है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में ओबामा ने कहा कि मुझे इस बात की घोषणा करके खुशी हो रही है कि इन अनुभवी और प्रतिबद्ध लोगों ने इस प्रशासन में शामिल होने की सहमति जताई है और मैं आने वाले महीनों और वषरें में उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं। ओबामा फिलहाल एशिया के चार देशों के दौरे पर हैं। चौधरी एक वायु सेना अधिकारी हैं। वह फिलहाल वायु सेना जिला वाशिंगटन में कमांडर के कार्यकारी अधिकारी हैं।

नरसिम्हन फिलहाल बीकमैन एडवाइजर्स में 2003 से प्रबंध भागीदार हैं और साल 2012 से पैपिलन कैपिटल के अध्यक्ष हैं। नरसिम्हन इससे पहले प्रूडेंशियल मॉर्टगेज कैपिटल कंपनी में साल 2000 से 2003 तक प्रबंध निदेशक थे और डब्ल्यूएमएफ ग्रुप लिमिटेड में 1988 से 2000 तक अध्यक्ष और सीईओ रहे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 11:31

comments powered by Disqus