Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 10:05
वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान और इस्लामी जगत में अन्य स्थानों पर हमलों का सामना करने वाले अहमदी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की खातिर लड़ने के लिए एक कॉकस बनाने की घोषणा की है।
रिपब्लिकन प्रतिनिधि फ्रैंक वोल्फ ने कहा कि अहमदिया मुस्लिम कॉकस पाकिस्तान, इंडोनेशिया, सउदी अरब और अन्य जगहों पर संकट का सामना कर रहे अहमदी समुदाय के अधिकारों के लिए दबाव डालेगा।
वोल्फ ने कहा, ‘हमारा एक दायित्व है। अमेरिका चुप नहीं रह सकता है।’ अमेरिका में अहमदिया मुस्लिम समुदाय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमाम नसीम महदी ने कहा कि यह कॉकस केवल अहमदियों के लिये ही नहीं अपितु ‘दुनिया में सताए जा रहे सभी धार्मिक समुदायों के अधिकारों’ के लिए संघर्ष करेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 10:05