Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 15:06
वाशिंगटन : वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी मामले पर भारत की तरफ से बढते दवाब के बीच अमेरिका ने कहा कि वह मामले के तथ्यों पर गौर कर रहा है। जबकि, अमेरिकी मार्शलों ने आज स्वीकार किया कि ‘मानक प्रक्रिया’ के तहत उनकी कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गयी थी।
विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह भारत में कईयों के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है। इस गिरफ्तारी को लेकर हम इन तथ्यों पर हम गौर कर हैं कि क्या उचित प्रक्रिया का पालन किया गया और शिष्टाचार का पालन हुआ।’ उनका यह बयान वीजा धोखाधड़ी के आरोप में पिछले सप्ताह खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उनके साथ बदसलूकी के जवाब में भारत की तरफ से उठाए गए कदमों के बाद आया है।
39 वर्षीय अधिकारी की शर्मनाक तरीके से कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गयी। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें नशा करने वालों के साथ रखा गया। उसी दिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 15:06