बांग्लादेश संकट : अमेरिका, ब्रिटेन ने की नई पहल

बांग्लादेश संकट : अमेरिका, ब्रिटेन ने की नई पहल

ढाका : अमेरिका और ब्रिटेन सहित विश्व शक्तियों ने बांग्लादेश में राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए नयी पहल करते हुए दो प्रमुख राजनीतिक दलों से बातचीत के जरिए आगामी चुनाव को लेकर चल रही खींचतान दूर करने को कहा है। ढाका में अमेरिका और ब्रिटेन के राजदूतों ने पिछले कुछ दिन में सत्तारूढ़ आवामी लीग और मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात की और दोनो विपक्षी दलों के बीच दरार पाटने का प्रयास किया।

यह कदम उठाना इसलिए जरूरी समझा गया क्योंकि विपक्षी बीएनपी और उसके सहयोगी दलों ने नये साल के पहले दिन आज सुबह से ही पूरे देश में सड़क, रेल और जल परिवहन साधनों को रोकने का अभियान शुरू कर दिया था। विपक्षी दल 5 जनवरी को होने वाले आम चुनाव का विरोध कर रहा है।

ब्रिटिश उच्चायुक्त राबर्ट गिब्सन ने बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया से सोमवार को मुलाकात की। कल वह सत्तारूढ़ आवामी लीग के महासचिव सैयद अशरफ उल इस्लाम से मिले थे। अमेरिका के राजदूत डान मोजेना ने पूर्व प्रधानमंत्री से कल मुलाकात की और वह आज सरकार के नेताओं से मिलने वाले हैं। इससे पूर्व अमेरिका ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश में चल रहे गतिरोध को दूर करने की बात कही थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 20:12

comments powered by Disqus