Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 10:50
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह जेल में बंद अमेरिकी नागरिक को मुक्त कराने के लिए अपने एक दूत को उत्तर कोरिया भेजने को तैयार है। जेल में बंद अमेरिकी नागरिक ने संवाददाताओं के सामने घर जाने की गुहार लगाई थी।
पेशे से टूर ऑपरेटर (यात्रा संचालक) केनीथ बी को नवंबर 2012 में गिरफ्तार किया गया था। उसने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकारी थी। अमूमन विदेशी नागरिकों को रिहा कराने के संबंध में यह देश इसे एक शर्त के रूप में प्रयोग करता है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा कि अमेरिका बी के स्वास्थ्य को लेकर ‘चिंतित’ है और उनकी रिहाई के लिए पूरी ‘सक्रियता’ से जुटा हुआ है। साकी ने उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) का जिक्र करते हुए कहा कि हम डीपीआरके अधिकारियों से बी को माफ करने और उनकी तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि संवाददाताओं को संबोधित करने के लिए बी को छूट का फैसला संकेत है कि वे रिहा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 10:50