Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 11:19

हवाना : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की क्रांतिकारी नायक फिदेल कास्त्रो के साथ मुलाकात किसी अति विशिष्ट भारतीय व्यक्ति के पहले द्विपक्षीय रिपीट पहले द्विपक्षीय क्यूबा दौरे का सर्वोच्च बिंदु रहा है। इस दौरे के दौरान दोनों देशों ने प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अंसारी और कास्त्रो की कल 35 मिनट तक चली इस मुलाकात में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के दो संस्थापक देशों के बीच के संबंधों की गरमाहट दिखी। क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति कास्त्रो ने कई महीनों के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधि से मुलाकात की है। कास्त्रो पिछली बार जुलाई में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से मिले थे। कास्त्रो का स्वास्थ्य खराब है और उन्होंने जुलाई 2006 में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 11:19