पनामा के उपराष्ट्रपति ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

पनामा के उपराष्ट्रपति ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

पनामा सिटी : पनामा के उपराष्ट्रपति जुआन कालरेस वारेला पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजयी हुए हैं। इस तरह उन्होंने पनामा के पूर्व राष्ट्रपति रिकाडरे मार्टिनेली के प्रयासों को विफल कर दिया है जो अपनी पसंद का उत्तराधिकारी चुनकर सत्ता पर पकड़ बनाए रखना चाहते थे।

अधिकारियों ने कहा कि वरेला 39 फीसदी मतों के साथ आगे रहे। पूर्व आवासीय मंत्री जोस डोमिंगो एरियास को 32 फीसदी वोट मिले। मार्टिनेली, एरियास को ही राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते थे। सात प्रत्याशियों वाले इस मुकाबले में राजधानी के पूर्व मेयर जुआन कालरेस नेवारो 27 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वरेला 1 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करेंगे। निर्वाचन न्यायाधिकरण के प्रमुख मजिस्ट्रेट ने जब उन्हें फोन पर उनकी जीत की सूचना दी तो उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पनामा के लोकतंत्र को दिया। वर्ष 1989 में अमेरिका द्वारा मैनुअल नोरीगा को हटाए जाने के बाद से पनामा के राष्ट्रपति चुनावों में कभी भी कोई पार्टी लगातार दूसरी बार नहीं चुनी गई है।

चुनाव के दिन की शुरूआत ओपीनियन पोल के साथ हुई, जिनमें मुकाबला शीर्ष तीन प्रत्याशियों के बीच बताया जा रहा था। लेकिन इनमें से किसी भी बड़े सर्वेक्षण में वरेला को सबसे आगे नहीं बताया गया था। अधिकतर सर्वेक्षणों में एरियास को कुछ आगे बताया जा रहा था। हालांकि मार्टिनेली खुद चुनाव नहीं लड़ रहे थे लेकिन बहुत से लोगों को यह चिंता थी कि यदि मतदाता मृदुभाषी नए प्रत्याशी एरियास को चुनते हैं तो असल सत्ता मार्टिनेली के हाथ ही रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 11:57

comments powered by Disqus