बेनगाजी में संघर्ष में 79 लोगों की मौत

बेनगाजी में संघर्ष में 79 लोगों की मौत

बेनगाजी : पूर्वी लीबिया में विद्रोही पूर्व सैन्य अधिकारी से सम्बद्ध सशस्त्र समूहों और इस्लामी मिलीशिया के बीच हुए भीषण संघर्ष में कम से कम 79 लोग मारे गए हैं और 141 अन्य घायल हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी अब्दुल्ला अल-फितौरी ने बेनगाजी में शुक्रवार को हुई इस संघर्ष की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि घायलों को इलाके में स्थित पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शुरू में मृतकों की संख्या 37 और घायलों की 139 बतायी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 10:12

comments powered by Disqus