Last Updated: Friday, February 14, 2014, 10:07
सुरब्या : इंडोनेशिया में एक बड़े ज्वालामुखी में विस्फोट से राख और गुबार निकलने के बाद तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बंद कर दिए गए। ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से निकले गुबार के कारण देश की सबसे घनी आबादी वाले द्वीप के बड़े हिस्से में आसमान में अंधेरा छा गया।
सुबह की रोशनी में रात में माउंट केलूद से हुए विस्फोट की तीव्रता का पता चला। सुरब्या में 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इलाकों और काफी दूर स्थित जोग्याकार्ता में ज्वालामुखी के विस्फोट की आवाजें महसूस की गयीं। सुरब्या देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
प्रत्यक्षदर्शियों एवं सोशल मीडिया के अनुसार, दोनों शहरों में जमीन पर राख देखी गई और यहां अब भी गुबार गिर रहा है। टीवी फुटेज में पर्वत शिखर के पास के शहरों में मवेशियों पर राख पड़ी देखी गई। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बैमबांग एरवन ने कहा कि कम दृश्यता और राख की वजह से विमानों के इंजनों के सामने मौजूद खतरों को देखते हुए जोग्यकार्ता, सोलो और सुरब्या के हवाईअड्डे बंद कर दिए गए। ज्वालामुखी फटने की वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 10:07