कैलिफोर्निया निवासी चाहते हैं अमेरिका में 51वां राज्य

कैलिफोर्निया निवासी चाहते हैं अमेरिका में 51वां राज्य

सैक्रामेंटो (अमेरिका) : कैलिफोर्निया के निवासी खासकर किसान जेफरसन नाम से अमेरिका का एक पृथक 51वां राज्य बनाने पर विचार कर रहे हैं। दो काउंटी के मतदाताओं के पास इस संबंध में अपने विचार रखने के लिए अगले सप्ताह अवसर होगा।

डेल नोर्टे और तेहामा काउंटी में तीन जून को मतदान होगा। इन दोनों काउंटी की संयुक्त जनसंख्या करीब 91,000 है। ये प्रयास केवल परामर्श संबंधी हैं जिनसे स्थानीय अधिकारियों को नए राज्य गठन के बारे में और गहन अध्ययन करने में मदद मिलेगी। देश का 51वां राज्य बनाने के लिए पहले राज्य विधानसभा और उसके बाद कांग्रेस से मंजूरी की आवश्यकता है।

पृथक राज्य गठित करने के समर्थक डेल नाटरे काउंटी निवासी आरोन फंक ने कहा कि कैलिफोर्निया की विधानसभा में 11 उत्तरी काउंटियों का मात्र एक सीनेटर है जबकि लास एंजिलिस इलाके के लिए इनकी संख्या 20 और सन फ्रांसिस्को बे इलाके के 10 सीनेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 16:54

comments powered by Disqus