Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 12:03

वाशिंगटन : हाल ही में जारी एक नए ईमेल में पाया गया है कि आतंकी नेता ओसामा बिन लादेन की हत्या के 11 दिन बाद, अमेरिकी सेना के शीर्ष विशेष अभियान अधिकारी ने अपने कनिष्ठ सहयोगियों को आदेश दिया था कि वे अल कायदा के संस्थापक के शव की हर तस्वीर नष्ट कर दें या उन्हें सीआईए के हवाले कर दें।
यह ईमेल कंजर्वेटिव कानूनी समूह ज्यूडीशियल वॉच को मिला। इसमें दिखाया गया था कि अमेरिकी विशेष अभियान कमांड के प्रमुख एडमिरल विलियम मैक रावेन ने सैन्य अधिकारियों को 13 मई 2011 को बताया था कि बिन लादेन के शव की तस्वीरें या तो सीआईए को भेज दी जानी चाहिए थीं या फिर उन्हें पहले ही नष्ट कर दिया जाना चाहिए था।
बिन लादेन को पाकिस्तान में इससे 11 दिन पहले विशेष अभियान दल ने मार गिराया था। मैक रावेन का यह आदेश मीडिया द्वारा अमेरिकी सूचना की स्वतंत्रता कानून के तहत तस्वीरें व अन्य दस्तावेज मांगे जाने के 10 दिन बाद आया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 09:37