Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 21:17
बगदाद : बगदाद शहर और इसके आसपास के शिया बहुल इलाकों में आज कम से कम नौ विस्फोटों में 33 लोगों की मौत हो गई। ये विस्फोट भीड़भाड़ वाले बाजारों, कारोबारी इलाकों और एक कार मरम्मत की दुकान में हुए। अप्रैल में एक सुन्नी प्रदर्शन शिविर पर सुरक्षा हमले के बाद से इराक में हिंसा का दौर चल रहा है।
आज के हमलों के लिए फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन चरमपंथी संगठन शिया बहुल इलाकों के बाजारों, कैफे और व्यस्त सड़कों पर नागरिकों को लक्ष्य बनाते हैं। पुलिस ने कहा कि सबसे घातक हमला शिया बहुल बैया में हुआ जहां एक मैकेनिक की दुकान में खडी कार में बम विस्फोट हुआ जिसमें सात लोग मारे गये जबकि 14 अन्य घायल हुए। इराक में इस महीने अब तक हमलों में 123 लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 21:17