इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर कार बम हमला, 70 लोग मरे

इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर कार बम हमला, 70 लोग मरे

इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर कार बम हमला, 70 लोग मरेबगदाद : इराक में सोमवार को हुई हिंसा की घटनाओं कम से कम 70 लोग मारे गए और अनेक लोग घायल हो गए। शिया तीर्थयात्रियों की हत्या से देश में गुटीय हिंसा के और गहराने का खतरा बढ़ गया है तथा शहर परिषद के मुख्यालय और एक थाने पर आतंकियों द्वारा किए गए हमलों से यह पता चलता है कि आतंकवादी अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाले स्थलों को भी निशाना बनाने में सक्षम हैं।

सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अल रशीद इलाके में शिया तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर दो कार बम हमले किए गए । इनमें कम से कम 23 लोग मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए । ये लोग पवित्र शहर करबला जा रहे थे। इसी तरह अन्य जगहों पर भी हमले हुए और आज की हिंसा में कम से कम 70 लोगों की जान चली गई।

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 08:12

comments powered by Disqus