Last Updated: Friday, October 18, 2013, 16:23
वाशिंगटन : तमिलनाडु के तट के नजदीक कब्जे में लिये गए जहाज के मालिकाना हक वाली अमेरिकी कंपनी एडवनफोर्ट के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया कि जहाज पर हथियार और कारतूस लाइसेंस प्राप्त हैं और जलदस्यु विरोधी अभियान के लिए उसे रखा गया।
वाशिंगटन डीसी स्थित एडवन फोर्ट के अध्यक्ष विलियम एच वाटसन ने कहा, ‘जहाज पर रखे गये हथियार पूरी तरह से वैध है। सारे पंजीकृत हैं। वैध तरीके से उनकी खरीदारी हुयी। यह हथियार अत्यंत जोखिम वाले क्षेत्रों में जहाजों की रक्षा को लेकर अपने इस्तेमाल के लिए रखे गये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे हथियार का केवल एक ही मकसद है कि उनका जलदस्यु विरोधी अभियान में इस्तेमाल करना है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 16:23