Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 11:24
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने ईरान के साथ वार्ता की अपनी नीति का बचाव किया है, जहां अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा आज शीर्ष अमेरिकी सीनेटर से मुलाकात उन्हें जरूरी जानकारी देंगे। परमाणु शक्ति प्रदर्शन को खत्म करने को लेकर कूटनीति को बढ़ावा देते हुए एक अंतरिम समझौते पर पहुंचने के मकसद से जिनेवा में ईरान और विश्व शक्तियों के बीच होने वाली अगले दौर की वार्ता की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रमुख सीनेटर समितियों के शीर्ष सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
यह वार्ता ऐसे समय हो रही है, जब कैपिटल हिल में दोनों ही पार्टियां ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही हैं। उनका तर्क है कि कठोर आर्थिक दंड उसे हथियार डालने पर मजबूर कर सकते हैं। ओबामा की सांसदों से मुलाकात की तैयारी के साथ ही राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने पी5 प्लस वन समूह के साथ एक संभावित समझौते के बाद ईरान को मिलने वाली राहत से जुड़ी रिपोटरें को अतिशयोक्तिपूर्ण करार दिया है। इस समूह में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रूस और जर्मनी शामिल हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, चूंकि हम सभी का एक साझा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ईरान परमाणु हथियार हासिल न करें और न कर सके, इसलिए हमें इस संभावना को बढ़ाने की जरूरत है कि हम वह लक्ष्य शांतिपूर्वक कूटनीति के माध्यम से हासिल कर सकें। कार्नी ने कहा कि ईरान को करीब पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की अंतरिम राहत देने से जुड़ी खबरें काफी बढ़ा चढ़ा कर पेश की गई है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उन्हें जिनेवा में होने वाली वार्ता से कोई खास उम्मीद नहीं है, सिवाय इसके कि वे अच्छी भावना से वार्ता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 11:24