मुकदमे के लिए अमेरिका लौटे एडवर्ड स्नोडेन: व्हाइट हाउस

मुकदमे के लिए अमेरिका लौटे एडवर्ड स्नोडेन: व्हाइट हाउस

मुकदमे के लिए अमेरिका लौटे एडवर्ड स्नोडेन: व्हाइट हाउसवाशिंगटन : व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी का वह सुझाव उसकी निजी राय है, जिसमें उसने कहा है कि अमेरिका को एडवर्ड स्नोडेन का अपराध क्षमा कर देना चाहिए।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का रुख बदला नहीं है। स्नोडेन आपराधिक कृत्य के आरोपों का सामना कर रहा है और उसे अमेरिका लौटना चाहिए। कार्नी ने कहा कि अगर स्नोडेन रूस से लौट आता है तो उसे पूरी प्रक्रिया का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। रूस ने स्नोडेन को अस्थायी शरण दी हुई है।

कार्नी की ये टिप्पणियां एनएसए के अधिकारी रिचर्ड लिजेट के उस कथन के बाद आई हैं, जिसमें उन्होंने उपयुक्त शर्तों पर स्नोडेन के लिए अपराध-माफी पर चर्चा की थी। लिजेट, स्नोडेन द्वारा सार्वजनिक की गई सूचनाओं के कारण हुए नुकसान का आकलन करने वाली टास्क फोर्स के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे आश्वासन चाहिए जिससे स्नोडेन द्वारा चुराए गए अन्य आंकड़ों को खुलासों से बचाया जा सकता है। उन्होंने सीबीएस न्यूज से कहा कि इन आश्वासनों का मापदंड बहुत उंचा होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 10:22

comments powered by Disqus