व्हाइट हाउस ने स्नोडेन को माफी से किया इनकार

व्हाइट हाउस ने स्नोडेन को माफी से किया इनकार

व्हाइट हाउस ने स्नोडेन को माफी से किया इनकारवाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि भंडाफोड़ करने वाले, सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन के लिए ‘क्षमा’ की कोई गुंजाइश नहीं है, उन्हें अमेरिका लौटना होगा और स्वयं पर लगे आरोपों का सामना भी करना होगा।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि देखिए, सब कुछ बिल्कुल साफ है, क्षमा की कोई गुंजाइश नहीं है। स्नोडेन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अमेरिका लौटने की इच्छा जताई थी। अमेरिका में उन पर गोपनीय दस्तावेजों को अनधिकृत रूप से लीक करने का आरोप है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मूल विचार यह है कि उन्हें अमेरिका लौटना होगा और स्वयं पर लगे आरोपों का सामना करना होगा। कार्नी ने कहा कि हमारा मानना है कि उन पर जो भी आरोप लगे हैं वे बेहद गंभीर हैं। उन्होंने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, अमेरिका व अमेरिका के लोगों की सुरक्षा और हमारे सहयोगियों को लेकर हमारी क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। यह बेहद गंभीर अपराध है।

स्नोडेन को माफी के बारे में पूछे जाने पर कार्नी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इस संबंध में लगभग स्पष्ट कर दिया है कि उनकी माफी पर विचार नहीं किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद यह मामला अमेरिकी न्याय विभाग के दायरे में आता है। फिलहाल स्नोडेन रूस में हैं।

बाद में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने उसी दिन स्नोडेन के साथ ईमेल के जरिए हुई बातचीत का ब्यौरा जारी किया। एनएसए ने सीनेट की खुफिया मामलों की समिति को सूचित किया कि स्नोडेन द्वारा ईमेल के जरिये अथवा अन्य किसी भी तरीके से किसी के भी सामने एनएसए की खुफिया गतिविधियों को लेकर कोई चिंता जाहिर करने या शिकायत करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। एनएसए ने कहा कि ऐसे किसी संवाद की तलाश वह जारी रखेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 10:27

comments powered by Disqus