Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 16:33
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों को लेकर जा रहे वाहनों के काफिले का एक कार द्वारा पीछा किये जाने के बाद व्हाइट हाउस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
खुफिया सेवा के मुताबिक, उच्च सुरक्षा वाले इलाके के भीतर अधिकारियों ने पीछा करने वाली कार रोकी और फिर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया। यह घटना कल शाम स्थानीय समयानुसार चार बज कर लगभग 40 मिनट पर हुई। उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के भीतर विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ पहले से तय मुलाकात के तहत बातचीत कर रहे थे। एक घंटे के बाद व्हाइट हाउस को खोल दिया गया।
पीछा करने वाली कार के चालक की पहचान 55 वर्षीय मैथ्यू ईवान गोल्डस्टीन के तौर पर हुई। उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और अनधिकृत तरीके से प्रवेश करने के आरोप उस पर लगाए गए। आगे की कार्रवाई के लिए उसे शहर की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बताया जाता है कि वह आंतरिक राजस्व सेवा (इंटरनल रेवेन्यू सर्विसेज) में कार्यरत है और उसके पास व्हाइट हाउस के समीप स्थित ट्रेजरी बिल्डिंग में जाने के लिए पास था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 09:11