नरेंद्र मोदी को कभी नहीं बताया पाक-साफ: विकिलीक्स-WikiLeaks says US diplomatic cables never described Narendra Modi as incorruptible

नरेंद्र मोदी को कभी नहीं बताया पाक-साफ: विकिलीक्स

नरेंद्र मोदी को कभी नहीं बताया पाक-साफ: विकिलीक्सज़ी मीडिया ब्यूरो

न्यूयॉर्क: अपने खुलासों से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली चा चुकी अमेरिकी वेबसाइट `विकिलीक्स` ने यह साफ किया है कि उसके केबल्स में किसी अमेरिकी डिप्लोमेट ने कभी भी बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को `ईमानदार` यानी पाक साफ नहीं बताया है। विकीलीक्स ने ट्वीट्स करके कहा कि पोस्टर में कही गई बातें फर्जी हैं।




दरअसल बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी के समर्थक विकीलीक्स संस्थापक विलियम असांजे के हस्ताक्षर वाला एक ऐसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है मोदी भ्रष्ट नहीं है। लेकिन विकिलीक्स बीजेपी के इस दावे को खारिज कर रहा है।

विकिलीक्स ने यह भी साफ किया कि उसके संस्थापक जूलियन असांज ने कभी भी मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और इस बारे में मोदी समर्थकों और बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है। गौर हो कि वर्ष 2006 में मुंबई के अमेरिकी काउंसलर जनरल माइकल एस ओवेन ने 2006 में ये केबल भेजे थे। विकीलीक्स ने खुलासा किया कि ओवेन के मुताबिक मोदी के बारे में यह बात राजकोट के कांग्रेस नेता मनोहर सिंह जडेजा ने कही थी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 17, 2014, 11:16

comments powered by Disqus