Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 08:48
वाशिंगटन : बांग्लादेश में हाल में संपन्न हुए आम चुनावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बावजूद अमेरिका ने कहा है कि वह नव-निर्वाचित शेख हसीना सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अपना काम जारी रखेंगे..., लेकिन साथ ही चुनाव को लेकर हम अपनी चिंताएं स्पष्ट कर रहे हैं।’’ बांग्लादेश में चुनाव होने के तुरंत बाद, अमेरिका ने चुनाव की विश्वसनीयता को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का आह्वान किया था।
हर्फ ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम निर्वाचित सरकार के साथ काम करेंगे, लेकिन इन चुनावों से जहां तक हमारा संबंध है, हम पहले ही चुनावों को लेकर अपनी निराशा स्पष्ट कर चुके हैं।’’ बांग्लादेश में पांच जनवरी को आम चुनाव हुए थे। यह देश के इतिहास में अब तक का सबसे हिंसात्मक चुनाव रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 08:48