Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 14:02

बीजिंग: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि चीन के साथ लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद आसान मुद्दा नहीं है और इसके हल होने में समय लगेगा। चीन की यात्रा शुरू करने के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता की थी।
मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपने दौरे का उपयोग वह चीन के नए नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने और उनके माध्यम से सतत विकास पर जोर देने के लिए करेंगे। सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्ष से वह प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने भारत-चीन संबंधों को एक स्थिर विकास पथ पर डालने का प्रयास किया।
सिंह ने कहा दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का मुद्दा जटिल और संवेदनशील है और दोनों देशों ने इसका हल निकालने के लिए विशेष प्रतिनिधियों का एक तंत्र बनाया है। मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के नेताओं की रणनीतिक सहमति का जमीनी हालत पर भी प्रभाव होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 14:02