भारत के साथ लंबित मुद्दों का समाधान बातचीत से करेंगे: हसीना

भारत के साथ लंबित मुद्दों का समाधान बातचीत से करेंगे: हसीना

भारत के साथ लंबित मुद्दों का समाधान बातचीत से करेंगे: हसीना ढाका : बांग्लादेश के विवादास्पद चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ लंबित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए किया जाएगा।

बीते पांच वर्षों में भारत के साथ अपनी सरकार के साथ संबंधों के बारे में हसीना ने चर्चा करते हुए कहा कि वह सभी क्षेत्रीय देशों के साथ अच्छा रिश्ता चाहती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच गंगा नदी संधि और भू सीमा समझौता जैसे कुछ द्विपक्षीय मुद्दों पर हमारी कुछ समान समस्याएं हैं। परंतु मेरा मानना है कि हम इनका समाधान बातचीत के जरिए निकाल सकते हैं।’’ हसीना की अवामी लीग ने कल 147 सीटों पर हुए मतदान में 104 सीटों पद दर्ज की है। उसे 127 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत मिल गई थी। इसका मतलब यह है कि मौजूदा संसद में उसके पास 231 सीटें हैं जो तीन चौथाई बहुमत होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 21:28

comments powered by Disqus