भारत की जनता जिसे चुनेगी उसके साथ करेंगे काम : अमेरिका

भारत की जनता जिसे चुनेगी उसके साथ करेंगे काम : अमेरिका

भारत की जनता जिसे चुनेगी उसके साथ करेंगे काम : अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता द्वारा चुने जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने को तैयार है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को तैयार है, इस पर विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘भारतीय जनता जिसे भी चुनेगी, हम उसके साथ काम करेंगे।’

हर्फ ने कहा कि बीते गुरुवार को गांधीनगर में भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल और मोदी के बीच हुयी मुलाकात आम चुनावों के पहले शीर्ष भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ संपर्क करने के अमेरिकी कदमों का हिस्सा है। यह उल्लेख करते हुए कि उसकी वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि वीजा आवेदनों पर हर मामले के हिसाब से और उनसे संबंधित नियमों के आधार पर गौर किया जाता है।

उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि अमेरिका ने मोदी से दूरी बनाकर रखी है। हर्फ ने कहा, ‘असल में, यह सच नहीं है। मुंबई में हमारे वर्तमान महावाणिज्य दूत और पूर्व के वाणिज्य दूतों ने मुख्यमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, इसलिए अमेरिकी अधिकारी नहीं मिले, यह कहना सही नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘वीजा के मामले में जैसा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि जब कोई भी व्यक्ति अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करेगा तो अमेरिकी कानून और नीति के मुताबिक उनके आवेदनों की समीक्षा होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 11:48

comments powered by Disqus