सीमापार आतंकवाद से निपटने के लिए पाक के साथ काम करेगा US

सीमापार आतंकवाद से निपटने के लिए पाक के साथ काम करेगा US

सीमापार आतंकवाद से निपटने के लिए पाक के साथ काम करेगा USवाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि सीमापार आतंकवाद से निपटने और पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकियों की शरणस्थलियों को बंद करने के लिए वह पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखेगा।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा, ‘‘सीमापार आतंकवाद से निपटना और आतंकवाद की शरणस्थलियों को बंद करना सिर्फ पाकिस्तान में दीर्घकालिक शांति और समृद्धि के लिए ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और (अफगानिस्तान समेत) उसके सभी पड़ोसियों के बीच सकारात्मक संबंधों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम (इस संबंध में पाकिस्तान के) प्रयासों की सराहना करते हैं लेकिन निश्चित तौर पर यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसपर हम काम करना जारी रखेंगे।’’ इससे पहले उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स ने अपनी एक दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पूरी की थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी और सीमापार आतंकवाद एवं आतंकवादियों के पनाहगाहों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

साकी ने कहा, ‘‘इन मुद्दों पर हमने पाकिस्तान सरकार के साथ काम किया है। इनमें आतंकवाद-रोधी प्रयास और इस मंच पर सहयोग के प्रयास शामिल हैं। इसलिए यह पाकिस्तान के साथ जारी साझेदारी और इन मुद्दों पर काम करने की प्रतिबद्धता दर्शाता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 10, 2014, 12:09

comments powered by Disqus