विनी माडिकिजेला-मंडेला ने किया पारिवारिक झगड़े से इंकार

विनी माडिकिजेला-मंडेला ने किया पारिवारिक झगड़े से इंकार

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के प्रतीक दिवंगत नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी विनी ने इन खबरों से इंकार किया है कि उनके पूरे परिवार में वंश संबंधी कोई विवाद है।

ऐसी खबरें थीं कि शांति दूत नेल्सन मंडेला की मृत्यु के बाद उनके परिवार में एक बार फिर झगड़ा बढ़ रहा है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पांच दिसंबर को मंडेला की मृत्यु के बाद परिवार ने वारिस के तौर पर और कबीले के प्रतिनिधि के तौर पर मंडेला के सबसे बड़े पोते मांडला का नाम हटा दिया था।

मंडेला की पूर्व पत्नी विनी माडिकिजेला-मंडेला ने इस तरह के ‘गलत संकेतों’ की निंदा की है। उनके प्रवक्ता थाटो मेरेकी ने मांडला का नाम कबीले के वारिस के तौर पर प्रस्तुत करते हुए एक बयान में कहा, ‘मदीबा के निधन के बाद से इस संबंध में कई लेख, संपादकीय, रिपोर्ट और विचार लेखों से ऐसा प्रतिघात किया जा रहा है जैसे मंडेला के परिवार ने खुद को लड़ाई में झोंक दिया हो।’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की खबरों से कुछ हो तो नहीं सकता लेकिन मंडेला के परिवार के दुख के क्षणों में उन पर असत्य की छाया जरूर पड़ सकती है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 13:06

comments powered by Disqus