अफगानिस्तान से इटली के सैनिकों की वापसी शुरू । withdrawl of Italian troops from Afghanistan begins

अफगानिस्तान से इटली के सैनिकों की वापसी शुरू

रोम : इटली ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया है और अगले साल तक अपने 1,800 सैनिकों को यहां से हटा लेगा। शुक्रवार को यह जानकारी रक्षा मंत्री मारियो मौरो ने दी। मौरो ने संसदीय समिति को गुरुवार को बताया कि 2013 के आखिरी तीन महीने में इटली औसतन 2,900 और 2014 के अंत तक 1800 सैनिकों को वहां से हटाएगा।

उन्होंने कहा कि इटली के सैनिक को हटाए जाने का कार्य नाटो के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के अन्य सहयोगियों द्वारा सैनिकों को हटाए जाने के अभियान का ही हिस्सा है। मौरो ने कहा कि 2014 के बाद इटली की सरकार अफगानिस्तान सेना को समर्थन और प्रशिक्षण देने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखना चाहती है।

उम्मीद है कि दिसंबर 2014 तक नाटो के नेतृत्व में 1,30,000 सैनिक अफगानिस्तान छोड़ देंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 17:59

comments powered by Disqus