Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 08:38
लंदन : उत्तरी ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड में अपने घर से पिछले एक हफ्ते से लापता भारतीय मूल की एक महिला को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। तीन साल की एक बच्ची की मां सिंबरजीत कौर (35) को आखिरी बार साल्टायर के रॉबर्ट्स पार्क में देखा गया था। समाचारपत्रों के अनुसार पुलिस लोगों से सिंबरजीत से जुड़ी सूचना देने की अपील कर रही है।
सिंबरजीत अवसादग्रस्त रहती थी और इसके लिए दवाईयां लेती थीं। जिस दिन वह लापता हुई उस दिन उसे नर्सरी स्कूल से अपनी बेटी को लेना था लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। जब स्कूल वालों ने सिंबरजीत के पति बलजीत से सिंबरजीत के बारे में पूछा तो सचेत होते हुए बलजीत ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस सिंबरजीत की तलाश में लगी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 08:38