Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 18:06

पर्थ-कुआलालंपुर : मलेशिया के लापता विमान के संदर्भ में चीन के उपग्रहों द्वारा दक्षिणी हिंद महासागर में एक बड़ी वस्तु को तैरता हुआ देखे जाने के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा कि महासागर के दूरवर्ती हिस्से में लकड़ी का एक बक्सा देखा गया है जिसके बाद लापता मलेशियाई विमान का पता लगने की उम्मीदें बढ़ रहीं हैं।
गत 8 मार्च को लापता हुए मलेशियन एयरलाइन्स के विमान संख्या एमएच 370 की तलाश में लगे ऑस्ट्रेलिया के एक विमान ने पट्टियों वाला एक बॉक्स देखा। विमान में 239 यात्री सवार थे जिसमें पांच भारतीय और एक भारतीय-कनाडाई नागरिक शामिल थे।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट ने कहा, ‘न्यू चाइनीज उपग्रह की तस्वीरों में वहां कम से कम एक बड़ी वस्तु को देखने की बात कही गयी है।’ पपुआ न्यू गिनी यात्रा पर आये एबॉट ने कहा, ‘कल हमारे एक असैन्य तलाशी विमान ने ऑस्ट्रेलियाई खोजबीन क्षेत्र में कुछ वस्तुएं देखीं। इनमें कई छोटी वस्तुएं थीं। इसमें मुझे लगता है कि एक लकड़ी का बॉक्स भी था।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ भी निश्चित रूप से कहना जल्दीबाजी होगी लेकिन जाहिर तौर पर हमारे पास बहुत भरोसेमंद सुराग हैं और उम्मीद बढ़ रही है कि हम यह पता लगाने में कामयाब हो सकते हैं कि विमान के साथ क्या हुआ होगा।’ पर्थ से करीब 2,500 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिंद महासागर के क्षेत्र में विमान की तलाश में आज अनेक विमान शामिल हुए। तीन दिन तक चली सघन तलाश में कुछ नहीं मिला है।
मलेशियाई विमान कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटे बाद राडार के दायरे से रहस्यमयी तरीके से बाहर हो गया था। कल चीनी उपग्रहों ने एक नयी वस्तु को देखा था और संदेह हुआ कि यह बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले उक्त विमान का मलबा हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 18:06