पाक के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध : कैरी

पाक के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध : कैरी

पाक के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध : कैरी वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ रिश्तों को गहरा करने को प्रतिबद्ध है क्योंकि क्षेत्रीय शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने तथा एक दूसरे की सफलता में दोनों की हिस्सेदारी है।

कैरी ने कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा अमेरिकी लोगों की तरफ से, मैं लाहौर समझौते पर हस्ताक्षर की 74वीं वषर्गांठ पर पाक सरकार तथा वहां की जनता को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इसी समझौते ने पाकिस्तान की आजादी की नीवं रखी थी।’ पाकिस्तान के गणतंत्र दिवस पर कैरी ने कहा, ‘आज के इस विशेष दिन पर, हम कायदे आजम द्वारा 1947 में ईद उल अजहा पर पाकिस्तान की जनता को दिखाई गयी उम्मीद, साहस और विश्वास के संदेश को याद करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की सफलता में हम सभी की उसी प्रकार हिस्सेदारी है, जिस प्रकार पाकिस्तान की हमारी सफलता में है।’ उन्होंने इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रति ओबामा प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कैरी ने कहा, ‘पाकिस्तान की जनता के साथ संबंधों को मजबूत बनाना मेरी लंबे समय से गहरी निजी प्रतिबद्धता रही है। मुझे उस प्रस्ताव को प्रायोजित करने का गौरव हासिल है जिसे कांग्रेस में कैरी लुगार बर्मन विधेयक के रूप में जाना जाता है। इसके जरिए कई साल पहले पाकिस्तान की जनता को महत्वपूर्ण वित्तीय मदद उपलब्ध कराए जाने की शुरुआत हुई।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:44

comments powered by Disqus