विश्व आर्थिक मंच की बैठक दावोस में संपन्न

विश्व आर्थिक मंच की बैठक दावोस में संपन्न

दावोस : दुनिया की अर्थव्यवस्था को सजग आशावाद की भावना के साथ स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच की पांच दिवसीय सालाना बैठक संपन्न हो गई।

करीब 130 प्रतिनिधियों की मौजूदगी के साथ भारतीय नेताओं ने भारत की प्रगति की कहानी में भरोसा जताया और सतत ढांचागत सुधारों की पैरवी की। निवेशक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्सुक थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी के उदय को लेकर भी जानने इच्छा जताई।

इस बैठक में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि भारत व्यापक आर्थिक सुधार के एजेंडे पर अमल कर रहा है। इन्फोसिस के उपाध्यक्ष और सीआईआई अध्यक्ष कृष गोपालकृष्णन ने भी 2014 तथा आगे के समय को लेकर बेहतरी की उम्मीद जताई। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में करीब 2,500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 30 से अधिक शासनाध्यक्षों ने भी इसमें शिरकत की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 00:52

comments powered by Disqus