Last Updated: Monday, May 19, 2014, 21:53

लंदन : अब कविता का दायरा साहित्य से आगे बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि ब्रिटेन के शोधकर्ता ने कविता की मदद से वायु प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है। शोधकर्ताओं ने हवा को शुद्ध करने वाली दुनिया की पहली कविता एक ऐसे पदार्थ पर मुद्रित की है जो हर दिन 20 कारों द्वारा पैदा किए गए वायु प्रदूषण को खत्म कर सकता है।
यह पदार्थ यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड की ओर से तैयार किया गया। वह वातावरण से नाइट्रोजन आक्साइड हटाती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए इस सस्ती तकनीक के बारे में लोगों को सूचित किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 21:35