Last Updated: Friday, October 18, 2013, 15:32
लंदन : द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हो चुके सिख रेजिमेंट के चार पूर्व सैनिकों को यहां पार्क लेन में विश्व पंजाबी संगठन के वार्षिक आयोजन में ‘पंजाब रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया।
ब्रिटेन के समुदाय एवं स्थानीय सरकार के मंत्री एरिक पिकल्स ने कल रात 100 वर्षीय समित्तर सिंह, 93 वर्षीय गुलजारा सिंह, 92 वर्षीय राजिंदर सिंह दत्त और 89 वर्षीय मुख्तियार सिंह को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनकी देशभक्ति और समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया।
इसके साथ ही स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने वाले रोको कैंसर के संस्थापक अध्यक्ष एपीएस चावला को धर्मार्थ सेवा पुस्रकार दिया गया। उनके भाई ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। आंत्र कैंसर चैरिटी के लिए धन जुटाने के लिए लंदन मैराथन दौड़ के आयोजक गुरपाल एस उप्पल को भी दो हजार पाउंड का एक चेक दिया गया।
इस पुरस्कर समारोह के दौरान मौजूद हस्तियों में कंजर्वेटिक पार्टी के अध्यक्ष लॉर्ड एंड्रयू फेल्डमैन, हाउस ऑफ लार्डस में लिबरल डेमोक्रेट्स के उपनेता, लॉर्ड नवनीत ढोलकिया के अलावा मंत्री शैलेश वारा, न्यायाधीश मोटा सिंह, लार्ड दिलजीत राणा, लॉर्ड राज लूंबा और लॉर्ड इंदरजीत सिंह शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 15:32