अब्दुल्ला यामीन ने ली मालदीव के नए राष्ट्रपति की शपथ

अब्दुल्ला यामीन ने ली मालदीव के नए राष्ट्रपति की शपथ

माले : मालदीव में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित दूसरे राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने रविवार को शपथ ली। इसके साथ ही मालदीव में दो वर्ष से जारी राजनीतिक गतिरोध समाप्त हो गया जिसके चलते देश के सामने अंतरराष्ट्रीय तौर पर अलग-थलग पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था।

निरंकुश शासक मामून अब्दुल गयूम के सौतैले भाई यामीन को शपथ संसद के विशेष सत्र में प्रधान न्यायाधीश अहमद फैज ने दिलायी। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

मोहम्मद जमील को उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी गई। 54 वर्षीय यामीन अर्थशास्त्री हैं। राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के प्रत्याशी यामीन को 51.39 फीसदी और विपक्षी नेता तथा पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 48.61 फीसदी वोट मिले।

यामीन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वह लोकप्रिय पर्यटन स्थल मालदीव के प्रवेशद्वार की रक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मालदीव को क्षेत्र का सबसे सुरक्षित और सबसे विकसित देश बनाने के लिए प्रयास करूंगा। हम क्षेत्र के देशों के साथ अच्छे पड़ोसी वाले संबंध बनाये रखेंगे।’’ शपथ ग्रहण समारोह में देश के दो पूर्व राष्ट्रपति नशीद और मामून भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता इमाद मसूद ने कहा कि 50 सदस्यों ने संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 22:49

comments powered by Disqus