`पोलोनियम से नहीं हुई यासिर अराफात की मौत` । Yasser Arafat`s death didn`t caused by polonium

`पोलोनियम से नहीं हुई यासिर अराफात की मौत`

`पोलोनियम से नहीं हुई यासिर अराफात की मौत` रामल्ला : यासिर अराफात की कब्र खोद कर उनके अवशेषों का परीक्षण करने वाले स्विस और रूसी विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2004 में फिलस्तीनी नेता की मौत रेडियोसक्रिय पोलोनियम से नहीं हुई थी। स्थानीय सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि फिलस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) को मिली रिपोर्ट में हालांकि इस आशंका को खारिज नहीं किया गया है कि अराफात को दूसरी तरह का जहरीला पदार्थ दिया गया हो।

अराफात की मौत के कारणों की जांच करने वाली फिलस्तीनी समिति के प्रमुख ने सिन्हुआ द्वारा हासिल सूचनाओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन यह कहा कि रिपोर्ट के परिणामों का खुलासा करने के लिए शीघ्र ही एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नवंबर में स्विस, रूसी और फ्रांसिसी विशेषज्ञों ने नवंबर में अराफात के अवशेष से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। एक खोजी मीडिया रिपोर्ट में पाया गया कि अराफात की निजी वस्तुओं पर पोलोनियम-210 पाए गए हैं। इसके बाद जांच की गई है।

रेडियो सक्रिय पदार्थ होने की रिपोर्ट अरब के एक प्रमुख चैनल ने प्रसारित की थी। इस संबंध में वृत्तचित्र के निर्माण में जुटी टीम ने अराफात के कपड़े, टूथ ब्रश और बिछावन की चादर उनकी विधवा से लेकर स्विस प्रयोगशाला में जांच कराई थी। वर्ष 2004 में अराफात की मौत फ्रांस के सैनिक अस्पताल में हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 09:23

comments powered by Disqus