Last Updated: Friday, December 6, 2013, 09:25

सना : एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार को विस्फोटकों से लदी कार यमनी रक्षा परिसर में घुसा दिया जिसके बाद हुए विस्फोट और सशस्त्र संघर्ष में 52 लोग मारे गए जिनमें विदेशी मेडिकल दस्ते के सात कर्मचारी भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विशाल परिसर पर दिन दहाड़े यह हमला किया गया। राजधानी और दक्षिणी हिस्से में किए जाने वाले इस प्रकार के हमलों के लिए अधिकतर अल कायदा को जिम्मेदार ठहराया जाता है जिसे अमेरिका सर्वाधिक खूंखार आतंकवादी नेटवर्क मानता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 09:24