यिंगलक व अन्य नेता अभी हिरासत में रहेंगे: सेना

यिंगलक व अन्य नेता अभी हिरासत में रहेंगे: सेना

यिंगलक व अन्य नेता अभी हिरासत में रहेंगे: सेना बैंकॉक : थाईलैंड की सेना ने शनिवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा और अपदस्थ सरकार के शीर्ष नेताओं को एक सप्ताह तक हिरासत में रखेगी ताकि ‘उन्हें सोचने का समय’ मिल सके।

बीते गुरुवार को तख्तापलट करने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए सेना ने यह बताने से इंकार कर दिया कि हिरासत में लिए गए नेताओं को कहां रखा गया है, हालांकि उसने कहा कि सभी नेता सुरक्षित हैं।

सेना के प्रवक्ता कर्नल विंथाई सुवारी ने कहा, ‘‘उन लोगों को एक सप्ताह के लिए हिरासत में रखा जाएगा और साथ यह निर्भर करेगा कि वे किस हद राजनीतिक संघर्ष में शामिल रहे हैं।’’ सेना की उप प्रवक्ता कर्नल वीराचोन सुकोनधापाटिपक ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी नेताओं के साथ उचित व्यवहार किया जा रहा है और सेना का यही मकसद है कि राजनीतिक समझौते तक पहुंचा जाए।

थाई सेना प्रमुख और सैन्य प्रशासन के सदस्यों ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों, प्रांतीय गर्वनर और कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की थी।

पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक को कल 100 अन्य लोगों के साथ हिरासत में ले लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 17:53

comments powered by Disqus