Last Updated: Monday, January 6, 2014, 21:36

बैंकॉक : थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा ने सेना से कहा है कि वह देश में राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाए।
समाचार पत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ के अनुसार यिंगलक ने सेना से कहा कि वह सरकार और विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिफॉर्म कमिटी (पीडीआरसी) के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए आगे आए। पीडीआरसी के महासचिव सुतेप थाउगसुबान ने बीते शनिवार को सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी।
सुतेप के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और उन्होंने राष्ट्रीय सुधारों के लिए अंतरिम सरकार की अपनी मांग फिर दोहराई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 21:36