यिंगलक ने इस्तीफा देने से इंकार किया, प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कीं

यिंगलक ने इस्तीफा देने से इंकार किया, प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कीं

यिंगलक ने इस्तीफा देने से इंकार किया, प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कींबैंकॉक: थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की ओर से की जा रही इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों की ओर कूच किया तथा प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया।

डेमोक्रेट पार्टी के नेता सुतेप थाउगसुबान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर यिंगलक ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों के आवास घेर लेंगे। सुतेप ने सरकार की ओर से की गई बातचीत की पेशकश को ठुकरा दिया है।

प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि यिंगलक अपने पद से इस्तीफा दें ताकि ‘पीपुल्स काउंसिल’ की निगरानी में सुधारों का रास्ता साफ हो सके।

विरोध प्रदर्शनों के बाद यिंगलक ने संसद को भंग करके दो फरवरी को चुनाव का ऐलान किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना रहा है कि यिंगलक अपने भाई थाकसिन शिनावात्रा के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रही हैं।

थाकसिन का 2006 में तख्तापलट कर दिया गया था। इसके बाद से वह स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:14

comments powered by Disqus