यिंगलुक समर्थकों ने गृह युद्ध की दी चेतावनी

यिंगलुक समर्थकों ने गृह युद्ध की दी चेतावनी

यिंगलुक समर्थकों ने गृह युद्ध की दी चेतावनी बैंकॉक : मुश्किलें झेल रही थाइलैंड की मौजूदा सरकार के समर्थकों ने आज चेतावनी दी कि यदि प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा को अपदस्थ करके लोकतंत्र का नुकसान किया जाता है तो इससे देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है।

सरकार समर्थकों ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो काफी ध्रुवीकृत देश में पहले से ज्यादा हिंसा हो सकती है जिससे महीनों तक राजनीतिक अस्थिरता का माहौल कायम रह सकता है।

सरकार के पक्षधर ‘‘लाल कमीज’’ समर्थकों ने बैंकॉक के बाहर एक रैली के दौरान यह चेतावनी जारी की। पिछले नवंबर में हिंसक झड़प शुरू होने के बाद राजधानी के पास सरकार समर्थकों की यह पहली रैली थी। सरकार समर्थक रैली में देश भर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 08:52

comments powered by Disqus