यिंगलक को कार्यालय से बाहर निकाला जाएगा: प्रदर्शनकारी नेता

यिंगलक को कार्यालय से बाहर निकाला जाएगा: प्रदर्शनकारी नेता

बैंकॉक : थाईलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के नेता सुतेप थाउगसुबान ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा पद से नहीं हटतीं तो उन्हें जबरन कार्यालय से निकाला जाएगा।

सुतेप ने कहा कि वह चाहते हैं कि ऐसा व्यक्ति नई सरकार का नेतृत्व करे जो राजनीतिक रूप से तटस्थ हो।
बीते कई दिनों से यिंगलक के इस्तीफे की मांग को लेकर थाईलैंड में प्रदर्शन हो रहे हैं। यिंगलक ने संसद को भंग करके नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 22:51

comments powered by Disqus