पाकिस्तान में सोने की तलाश में दफन हुआ व्यक्ति

पाकिस्तान में सोने की तलाश में दफन हुआ व्यक्ति

लाहौर : एक ज्योतिषी की बात मानकर एक सिख परिवार द्वारा बंटवारे से पहले छिपाए गए कथित सोने की तलाश में अपने घर में 30 फुट गहरा कुआं खोदने वाला एक युवक इसी कुएं में जिंदा दफन हो गया।

बचाव दल के सदस्यों को 36 घंटे के अभियान के बाद यहां से 350 किलोमीटर दूर पंजाब के मुल्तान जिले में दिल्ली गेट के पास एक छोटे घर में जीशान कुरैशी (22) का शव मिला।

जीशान दो कमरों के घर में अपने माता पिता और दो छोटी बहनों के साथ रहता था। जीशान के पिता मुहम्मद मुस्तफा ने पुलिस से कहा कि उसका बेटा बेरोजगार था और परिवार दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान था।

उन्होंने कहा, ‘‘करीब चार साल पहले, एक ज्योतिषी ने मेरे बेटे से कहा था कि हमारे घर में सोने का खजाना छिपा है। ज्योतिषी ने कहा कि वर्ष 1947 में बंटवारे के दौरान भारत जाने से पहले एक सिख परिवार ने खुदाई करके सोना छिपाया था।’’ मुस्तफा ने कहा कि ज्योतिषी की बात मानकर, हमने चार साल पहले ध्यानपूर्वक खुदाई शुरू की। एक साल पहले तक 15 फुट खोदने के बाद कोई नतीजा नहीं निकला। जीशान फिर से ज्योतिषी के पास गया जिसने उससे खुदाई जारी रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि बीते तीन महीने से, जीशान दिन रात खुदाई कार्य में शामिल था और 30 फुट खुदाई में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि शनिवार को कुएं के अंदर गया लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मुस्तफा और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 20:43

comments powered by Disqus