जरदारी ने की राजनीति में वापसी की तैयारी

जरदारी ने की राजनीति में वापसी की तैयारी

जरदारी ने की राजनीति में वापसी की तैयारीइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गुरुवार को सिंध प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। यह उनकी राजनीति में वापसी की ओर संकेत करता है। राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पांच सप्ताह बाद जरदारी ने पीपीपी के सिंध प्रांत के विभिन्न हिस्सों के नेताओं को गुरुवार की शाम भोजन पर आमंत्रित किया है।

पाकिस्तानी समाचार पत्र `डान` ने जरदारी के प्रवक्ता फरहातुल्लाह खान बाबर के हवाले से यह जानकारी दी। बाबर ने कहा कि इस बैठक में सिर्फ सिंध प्रांत के नेताओं को बुलाया गया है, क्योंकि दूसरे प्रांत के नेताओं को बकरीद के दूसरे दिन लरकाना पहुंचने में परेशानी होती।

बाबर के अनुसार, बकरीद के बाद जरदारी अपने राजनीतिक भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए कराची और लाहौर में अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे। जरदारी हालांकि इस समय पार्टी में किसी चयनित पद पर नहीं हैं।

जरदारी के पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद लाहौर उच्च न्यायालय में उनके पीपीपी के सह अध्यक्ष पद को चुनौती दिए जाने के कारण वह अपने इस पद से हट गए थे।

जरदारी ने हालांकि पीपीपी के अपने सह अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया था, लेकिन उन्होंने खुद को पार्टी के अंदरूनी चुनावों से अलग कर लिया था। पार्टी के नेताओं ने हालांकि कहा है कि चूंकि जरदारी ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए वह पार्टी अध्यक्ष पद पर फिर से बहाल हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 17:30

comments powered by Disqus